झज्जर: बराबरी पर रहा एक लाख की ईनामी कुश्ती का मुकाबला-
-जसौरखेड़ी में हुए रामधन स्मृति दंगल में कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने भी बांटे इनाम
झज्जर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के गांव जसौरखेड़ी में सोमवार को कुश्ती का बड़ा दंगल हुआ। छोटे-बड़े 50 से अधिक इनामों के लिए मुकाबले हुए। कई बड़े इनामों के लिए कांटे के मुकाबले हुए। एक लाख रुपये के पहले इनाम के लिए मुकाबला बराबर रहा।
एक लाख रुपये की पहली कुश्ती मोटा कोच अखाड़ा लाडपुर के विशाल पहलवान और गुरु हनुमान अखाड़ा के नासिर पहलवान के बीच हुई। इस कुश्ती को जीतने के लिए दोनों पहलवानों ने बेहतर दाव पेच का प्रदर्शन किया। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। दंगल में बड़ी संख्या में पहलवानों व खेल प्रेमियों ने आनंद लिया। मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट राजेश जून ने कहा कि कुश्ती और कबड्डी हमारे हरियाणा की माटी के खेल हैं और झज्जर जिले के पहलवानों ने हमेशा प्रदेश व देश का मान बढ़ाने का काम किया है। खेलों से समाज में भाईचारे व एकता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांग्रेस सरकार के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में खिलाड़ियों के लिए बनाई गई खेल नीति पदक लाओ पद पाओ की बदौलत आज न केवल झज्जर जिला अपितु हरियाणा प्रदेश के सभी खेलों के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं । गांव मांडोठी में आयोजित एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता मे रजत पदक विजेता दीपक पुनिया पहलवान के सम्मान समारोह में पहुंचे राजेश जून ने पहलवान को 11000 रुपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके कोच महाबली सतपाल पहलवान व परिजनों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।