प्रदेश में चल रही कांग्रेस की आंधी, भाजपा का जाना तय : दीपेन्द्र हुड्डा
यमुनानगर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी।
गुरुवार को इसी कड़ी में कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा सढौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रेनू बाला के लिए समर्थन में बिलासपुर में एक जनसभा की। इस मौके पर जगाधरी से कांग्रेस के प्रत्याशी अकरम खान व पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी भी शामिल रहें।
जनसभा में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आप सभी को पता है कि प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है और 8 तारीख को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनसभा में प्रत्याशी रेनू बाला के लिए वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की सभी चारों विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा के 10 साल के राज को जनता ने देखा है। विकास के नाम पर उन्होंने सिर्फ लोगों को गुमराह किया गया है। जबकि कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के राज को भी जनता ने देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में, खेलों में पदक लाने में, निवेश में नंबर वन था, लेकिन भाजपा के 10 सालों में बेरोजगारी, युवाओं में नशा बढ़ा, महंगाई बढ़ी है और महिलाओं, किसानों, सरपंचों, अध्यापकों पर लाठीचार्ज इस सरकार में किया गया। आज हर वर्ग भाजपा से परेशान है और छुटकारा पाने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह, रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये , 300 यूनिट बिजली फ्री, गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट किसानों को एमएसपी की गारंटी, युवाओं को दो लाख पदों पर नौकरियां दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र है ही उनकी गारंटी है। उन्होंने आमजन से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताकर चंडीगढ़ भेजने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।