रोहतक: कांग्रेस ने नौकरी के नाम पर युवाओं मुआवजे के नाम पर किसानों से किया धोखा: नायब सैनी

रोहतक: कांग्रेस ने नौकरी के नाम पर युवाओं मुआवजे के नाम पर किसानों से किया धोखा: नायब सैनी
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: कांग्रेस ने नौकरी के नाम पर युवाओं मुआवजे के नाम पर किसानों से किया धोखा: नायब सैनी


सीएम बोले, चार सौ पार होगा आंकड़ा, अब देश में दंगों की नहीं, विकास की होती बात

रोहतक, 3 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासन में युवाओं को नौकरियां देने का पैमाना पर्ची और खर्ची थी, जबकि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस के पर्ची और खर्ची के जाल से बाहर निकाला तथा योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम पारदर्शिता के साथ किया। वे शुक्रवार को ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में सांसद अरविंद शर्मा के नामांकन को लेकर आयोजित की गई रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अंदर कांग्रेस शासन में काफी दंगे होते थे। साथ ही किसान भी बहुत परेशान है और यह वही कांग्रेस है जिसने किसानों को मुआवजा के 2 और 5 रुपये के चेक देकर उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया भारत बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 55-60 सालों में जो काम नहीं हो पाया वे काम पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने करके दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में दंगों की नहीं, विकास की बात होती है, जबकि कांग्रेस के समय में तो भ्रष्टाचार चरम पर था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 10 सालो में गरीब, किसान, युवा आदि सभी वर्गों के हितों के लिए योजनाएं बनाकर उनको लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में 282 व 2019 में 303 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे और इस बार 4 जून को जब परिणाम आएगा तो 400 से ज्यादा सीटों के बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग झूठ फैला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस की झूठ से खुद बचना है और दूसरों को भी बचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जब वोट मांगने आएंगे तो बहुत सी झूठी बातें करेंगे, लेकिन लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है।

रोहतक को मैट्रो से नहीं जोड पाया तो 2029 का चुनाव नहीं लडूगा : डा. अरविंद शर्मा

भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वह रोहतक को मैट्रो से जोडेगे और अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो 2029 का चुनाव नहीं लड़ेगे। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष मातनहेल व महम व माजरा, कलानौर में सैनिक स्कूल, अहीर रेजीमेंट, सैनिक स्कूल खोलने की मांग भी रखी। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि असौदा तक मैट्रो मंजूर हो चुकी है। अब अगला मिशन मैट्रो को सांपला से रोहतक तक लाना है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि केन्द्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story