गुरुग्राम पहुंचे कांगे्रस प्रत्याशी राज बब्बर ने शीतला माता मंदिर में मत्था टेक

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पहुंचे कांगे्रस प्रत्याशी राज बब्बर ने शीतला माता मंदिर में मत्था टेक


-माता दर्शन के बाद पंकज डावर के निवास पर की चाय पर चर्चा

-राज बब्बर के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

गुरुग्राम, 1 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर बुधवार दोपहर बाद गुरुग्राम पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने यहां शीतला माता मंदिर में मत्था टेका। मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक रहने के बाद वे शिवाजी नगर स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर के आवास पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस और समाज के अनेक लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस बीच उन्होंने पूर्व मंत्री राव धर्मपाल के निवास पर भी शिरकत करके परिवारजनों से मुलाकात की।

शिवाजी नगर में राज बब्बर ने पंजाबी समुदाय के नेताओं व अन्य लोगों से मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। राज बब्बर ने सभी लोगों से चुनाव में उनकी मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान राज बब्बर ने कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ चुनाव प्रचार की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। राज बब्बर ने कहा कि मैं गुडग़ांव की समस्याओं का समाधान करने के लिए आया हूं। गुडग़ांव की नगर निगम देश की सबसे बड़ी नगर निगम है, जो हरियाणा का 65 प्रतिशत रेवेन्यू जनरेट करती है। गुडग़ांव निवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता है। फेक वीडियो को लेकर राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करें। राज बब्बर को टिकट दिए जाने से कैप्टन अजय यादव के नाराज होने के सवाल पर राज बब्बर ने कहा कैप्टन अजय यादव और चिरंजीवी उनसे नाराज नहीं है। पार्टी हाइकमान का जो आदेश है, उसकी हर कार्यकर्ता पालना कर रहा है।

राव इंद्रजीत द्वारा जनसभा के दौरान गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर को पैराशूट प्रत्याशी कहे जाने को लेकर राज बब्बर ने कहा कि वह कोई पैराशूट प्रत्याशी नहीं है। विभाजन से पहले उनका परिवार हरियाणा में ही आ गया था। उनके रिश्तेदार, सगे संबंधी आज भी हरियाणा के फरीदाबाद और गुडग़ांव में रहते हैं। वह आगरा में पैदा हुए और लोगों के दिलों में राज करने के लिए उमंगों के शहर मुंबई चले गए। अब वह उम्मीदों के शहर में लोगों के दिलों में राज करने के लिए आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story