नौकरियों में आरक्षण के नाम पर युवाओं को 4 साल से बहकाया जा रहा : बलवान सिंह
फतेहाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नौकरियों में आरक्षण के नाम पर प्रदेश के युवाओं को पिछले 4 साल से बहकाया जा रहा था। प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण का जो कानून भाजपा-जजपा सरकार लेकर आई थी वो महज एक धोखा था।
फतेहाबाद अनाज मंडी स्थित अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा आरक्षण रद्द करने के फैसले ने साबित कर दिया कि जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार केवल युवाओं को पथ भ्रमित करने पर लगी थी। हरियाणा सरकार कोर्ट में यह साबित ही नहीं कर पाई कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत यह बिल लाया गया। सरकार की कार्रवाई से लगता है कि सरकार आरक्षण बिल के प्रति गंभीर नहीं थी और इस केस की पैरवी अच्छे ढंग से नहीं की गई।
पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो पहले संसद की मंजूरी के साथ बिल लाती, लेकिन सरकार की मंशा केवल ओर केवल युवाओं की आंखों में धूल झोंकने की थी। भाजपा-जजपा वाले केवल मात्र प्रदेश को लूटने में लगे हैं। आज फिर साबित हो गया कि गठबंधन सरकार का विनाश तय है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।