हर राष्ट्रहित के मुद्दे का कांग्रेस करती है विरोध: कंवर पाल
यमुनानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर राष्ट्र हित के मुद्दों का विरोध करती है। उन्होंने प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवाराें की जीत का दावा किया। मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बन्तो कटारिया के समर्थन में जगाधरी शहर में चुनाव प्रचार भी किया।
कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर सोमवार को जगाधरी में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी मैदान में आने के बाद भी अपनी पार्टी के प्रति निराशा का भाव है। कांग्रेस हर राष्ट्र हित के मुद्दों का विरोध करती है। कांग्रेस के इस रवैये से न केवल जनता स्वयं कांग्रेस भी दुखी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न कोई विजन, न कोई विचारधारा और न ही कोई योजना है। जनता ही कांग्रेस को हरा देगी। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे है। आज कांग्रेस को चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनहित योजनाओं का लाभ सीधा लोगों को मिला है। आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, उनके जीवन में आर्थिक परिवर्तन आया है।
मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस पर तंज कसा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया था लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि अंत्योदय योजना के तहत सबका साथ, सबका विकास का कार्य किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि निश्चिततौर पर अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया रिकार्ड तोड वोटों से जीतेंगी। वहीं प्रदेश की हम सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।