रोहतक:कांग्रेस व भाजपा ने बदला नाम, मनरेगा में सौ फीसदी केंद्र सरकार दे पैसाः अभय सिंह चौटाला
जल्द लिस्ट तैयार कर जनता के बीच सरकार के भ्रष्टाचार कीे खोलेगे पोल
रोहतक, 11 जनवरी (हि.स.)। इनेलो के सुप्रीमों चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के उपप्रधानमंत्री रहे स्व. ताऊ देवीलाल ने गरीब आदमी के लिए काम के बदले अनाज स्कीम की सबसे पहले शुरूआत की थी और उसके बाद सिर्फ कांग्रेस व भाजपा ने निजी स्वार्थ के लिए इस स्कीम का नाम बदला और योजना का भट्ठा बैठा दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब आदमी के लिए शुरू की गई थी, जिसके पास जमीन व काम नहीं था, केवल मजदूरी करके अपना काम चलाता था, जोकि काफी कारगर साबित हुई। उन्होंने कहा कि 60-40 का रेसा खत्म कर सारा पैसा केन्द्र सरकार को देना चाहिए, ताकि गरीब लोगों के घर में पैसा जाए। साथ ही उन्होंनें कहा कि योजना के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस राजनीति करे अच्छी बात, लेकिन ओच्छी नहीं अच्छी राजनीति करे, जिससे लोगों को फायदा मिले।
इनेलो सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला रविवार को गांव लाढौत में आयोजित सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दीन दयाल के नाम पर लाइसेंस लेकर भाजपा नेता प्रदेश में अवैध कालोनी काट कर लोगों की जेबो पर डाका डाल रहे है। इनेलो द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो प्रदेश में हर तहसील व कस्बे में जाकर सूची तैयार कर रहे है और जल्द ही सरकार के इस भ्रष्टाचार की पोल सबूतों के साथ जनता के बीच खोली जाएगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश को भाजपा लूटने में लगी है, जनहित में आज तक सरकार ने कोई काम नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा आपस में मिली हुई है और जनता पूरी तरह से परेशान है।
उन्होंने कहा कि आज कोई दिन ऐसा नहीं जाता है कि जिस दिन हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, फिरौती की घटनाएं ना घटित होती हो। प्रदेश में जंगलराज हो चुका है और अपराधियों को सरकारी सरंक्षण प्राप्त है। सम्मान समारोह में सैकडो युवाओं ने कांग्रेस, भाजपा व जजपा छोडक़र इनेलो पार्टी भी ज्वाईन की। इनेलो सुप्रीमों ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विकास देशवाल, मंजीत कन्हेली, बल्लू प्रधान खेडी साध, अनिल हुड्डा, स्वराज हुड्डा, कृष्ण कौशिक एडवोकेट, विनोद अहलावत, जयपाल देशवाल, वेदपाल, कर्ण सिंह रिठाल, सतीश नांदल, सोनू, ओमप्रकाश, रणबीर, संजीव लठवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

