हिसार: तीन खिलाड़ियों ने हरियाणा राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल
अकेडमी कोच अनिल नैन ने विजेताओं व उनके माता-पिता को दी सफलता पर बधाई
हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल सिवानी मंडी में हुई हरियाणा राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लितानी बॉक्सिंग अकेडमी की तीन खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं। मेडल जीतने पर गांव में खुशी का माहौल है।
लितानी बॉक्सिंग अकेडमी के कोच अनिल नैन ने सोमवार को बताया कि सिवानी मंडी में हुई इस प्रतियोगिता में अकेडमी की खिलाड़ी खुशिका, यंशिका व अंजलि ने मेडल जीतकर अकेडमी, गांव व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि खुशिका ने 46-49 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल, यंशिका ने 43-46 किलोग्राम में गोल्ड मेडल व अंजलि ने 55-58 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
गांव की तीन खिलाड़ियों द्वारा एक साथ मेडल जीतने से गांव में खुशी का माहौल है। कोच अनिल नैन ने कहा कि छात्राओं में खेल के प्रति रूचि जगाने के लिए उन्हें अकेडमी में नियमित अभ्यास करवाया जा रहा है। छात्राओं की मेहनत की वजह से उन्हें यह सफलता मिली है, जो गर्व करने वाली है। कोच ने इस सफलता पर छात्राओं, उनके माता-पिता व ग्रामीणों को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।