सोनीपत: मान्यता के लिए 150 स्कूल को मिले नोटिस से असमंजस
- भाजपा नेता राजीव जैन को शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा
-स्कूल संचालकों ने ज्ञापन देकर स्कूलों को बंद करवाने से बचाने की गुहार
-मान्यता के नए नियमों के अनुसार जमीन खरीदकर नई शर्तें पूरी करना असंभव
सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। निजी शिक्षा संस्थानों को लेकर मान्यता के नए नियम अनुसार नोटिस को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। क्षेत्र 30 -30 वर्षों से प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मान्यता के नए नियमों के चलते स्कूलों को बंद होने से बचाने की गुहार को लेकर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन को शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा और मांग की कि नए नियम पुराने स्कूलों पर लागू नहीं होने चाहिए।
शुक्रवार को राजीव जैन के कैंप कार्यालय में निजी स्कूल संचालकों का एक शिष्टमंडल अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सरकार 10 वर्ष पहले ली गई मान्यता को भी ख़त्म करके दोबारा मान्यता लेने के आदेश जारी किये गए हैं। यह सरासर नाइंसाफी है। ज्ञापन में लिखा है कि हमारे स्कूल शहर के व्यस्त इलाकों में हैं। मान्यता के नए नियमों के अनुसार जमीन खरीदकर नई शर्तें पूरी करना असंभव काम है। जिले में लगभग 150 स्कूल हैं जिनको शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहे हैं।
स्कूल संचालकों ने बताया कि हम अधिकांश गरीब बस्तियों में स्कूल चला रहे हैं और शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और रोजगार दे रहे हैं। हमें पिछले 15 वर्ष से हर बार मोहलत तो दे दी जाती है, परन्तु स्थायी मान्यता नहीं दी जाती है जिससे हमारे ऊपर स्कूल बंद होने की तलवार लटकती रहती है। राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि नई शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से इस सम्बन्ध में बातचीत कर समस्या का समाधान करवाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में किरण अरोड़ा, जगदीश, नंदलाल गौतम, ललिता, राममेहर, मैहर सिंह, मनोज चावला आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।