हिसार: अणुव्रत समिति ने करवाई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं

हिसार: अणुव्रत समिति ने करवाई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अणुव्रत समिति ने करवाई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं


प्रदेश स्तरीय लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण व कविता स्पर्धा में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

रचनात्मक व सकारात्मक सोच से हर मुकाम हासिल करना संभव : तरुण जैन

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। अणुव्रत की ओर से विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा को निखारने व संवारने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हुए हिसार के सेक्टर-13 स्थित नीरज सदन में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।

‘असली आजादी अपनाओ’ विषय पर आधारित इस प्रदेश स्तरीय कॉन्टेस्ट के तहत लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज व मुनि देवेंद्र कुमार का सान्निध्य मिला। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन मुख्य अतिथि रहे। वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. एसके मिश्रा व प्रो. करतार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर राज्य प्रभारी राजन जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि तरुण जैन ने कहा कि अणुव्रत समिति अलग-अलग अभियान चलाकर समाज में रचनात्मक सोच का समावेश कर रही है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संरक्षक महावीर प्रसाद जैन, दर्शन लाल शर्मा, अनिल जैन, सत्यपाल शर्मा, सुरेश कुमार जांगड़ा, राजकुमार सोनी, इंद्रेश पांडे, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. हरीश अरोड़ा, सुगन चंद सिंगल व विजय कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, शिक्षकगण, अभिभावकगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story