सोनीपत: रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ढूंढा नाले में डूबे छात्र का शव

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ढूंढा नाले में डूबे छात्र का शव


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में मुरथल रोड पर खुले नाले में गिरे छात्र को चलाए

गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव मिला है। रेस्क्यू मंगलवार की देर रात तक नगर निगम ने

मशीनों से पानी निकालकर सीवरेज सुखाया तो छात्र नाले में बेहोश पड़ा मिला। इसके बाद

उसे बाहर निकाल कर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे

मृत घोषित कर दिया।

नाले में गिरे विवेक के पिता राजू ने बताया कि उनका बेटा सीमेंटेड

नाले से होकर मुरथल अड्डा चौक की तरफ जा रहा था। वह अचानक खुले मेन हॉल से नीचे गिर

गया और पानी में डूब गया। इस दौरान जब उनके छोटे बेटे ने उन्हें बताया तो वह मौके पर

पहुंचे और खुद नाले में उतरकर 13 वर्षीय बच्चे विवेक को तलाशने की कोशिश की, लेकिन

वह असफल रहे। गोताखोरों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले नगर निगम के जरिए ड्रेन नंबर 6 को पक्का किया गया था। जिसके

बाद इस सीवरेज का ढक्कन नहीं लगाया गया।

उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव मयाऊ निवासी राजू उर्फ

चेतन करीब आठ साल से परिवार सहित मुरथल रोड स्थित आदर्श नगर में रहते हैं। उनका बेटा

विवेक (13) मुरथल अड्डा के पास स्थित राजकीय स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story