सोनीपत: निष्पक्ष, भय मुक्त, ईमानदारी से चुनाव कराएं: डॉ. मनोज कुमार
सोनीपत, 24 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को 25 मई को निष्पक्ष, भयमुक्त, ईमानदारी से चुनाव करवाएं। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। प्रशासन का दायित्व टीम वर्क के साथ पूरा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बिट्स कॉलेज मोहाना से विधानसभा वाइज सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम व चुनाव समाग्री सहित पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। मतदान करवाने के बाद सभी पार्टियां वापिस बिट्स कॉलेज मोहाना पहुंचकर अपनी ईवीएम मशीनें और चुनाव सामग्री जमा करवाएंगी। 4 जून को बिट्स कॉलेज मोहाना में ही वोटो की गिनती की जाएगी।
सोनीपत लोकसभा चुनाव की जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला ने भी जांच की और संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जरनल ऑब्जर्वर ने कहा कि पोलिंग पार्टी पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। लोकसभा चुनाव के लिए जिला सोनीपत में 1260 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।