हिसार : भव्य बिश्नोई ने जताया आजाद हिन्दुस्तानी के पिता के निधन पर शोक
हिसार, 4 जून (हि.स.)। आदमपुर के विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने डोभी गांव के सरपंच एवं युवा भाजपा नेता आजाद सिंह हिन्दुस्तानी के पिता इन्द्र सिंह के निधन पर शोक जताया है।
आजाद हिन्दुस्तानी के आवास पर मंगलवार को पहुंचे विधायक भव्य बिश्नोई ने दिवंगत इन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे सामाजिक व धार्मिक प्रवृति के इंसान थे। उन्होंने सरपंच आजाद सिंह सहित परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में संयम से काम लेने की अपील की। ज्ञात रहे कि डोभी गांव के सरपंच एवं युवा भाजपा नेता आजाद सिंह हिन्दुस्तानी के पिता का गत दिवस बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए उनके आवास पर रोज शोक बैठक जारी है। स्व. इन्द्रसिंह की रस्म पगड़ी शुक्रवार सात जून को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।