झज्जर: मोदी सरकार ने खत्म किया हिन्दुओं का 500 साल का इंतजार: सांसद अरविंद शर्मा

झज्जर: मोदी सरकार ने खत्म किया हिन्दुओं का 500 साल का इंतजार: सांसद अरविंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: मोदी सरकार ने खत्म किया हिन्दुओं का 500 साल का इंतजार: सांसद अरविंद शर्मा


झज्जर, 31 दिसंबर (हि.स.)। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद भारतीय जनता पार्टी के डाॅ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस सांसद सैम पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाकर हिंदू समाज की पांच सौ साल पुरानी इंतजार को खत्म किया है। रविवार को झज्जर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सांसद ने यह बात कही।

सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद सैम पित्रोदा श्रीराम के विरुद्ध बोलकर दुनिया के समस्त हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं। वह अपने देश की के निवासियों की भावनाओं का कोई ख्याल नहीं रखते। भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान करने का मुद्दा पांच सौ साल पुराना था। देश के तमाम हिंदू का यह सपना था कि भगवान रामलला टैंट से निकालकर भव्य मंदिर में सिंहासन पर कब विराजेंगे। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने यह सपना पूरा कर दिया है।सांसद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के राज में किसान, गरीब, बुजुर्ग व नारी शक्ति सहित हर वर्ग का पूर्ण सम्मान हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के झुके हुए जाट और टूटी हुई खाट वाले बयान की भी उन्होंने निंदा की। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों की गरिमा बनाए रखना और मान-मर्यादा रखना हम सभी की जिम्मेवारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story