अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज होने तक अनाज मंडी में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग

अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज होने तक अनाज मंडी में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज होने तक अनाज मंडी में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग


मंडी के मंदिर के गेट व सीसीटीवी तोड़ने की की निंदा, दिया धरना

हिसार, 15 अप्रैल (हि.स.)। अनाज मंडी के गेट मंदिर गेट व सीसीवीटी तोड़ने तथा गल्ला तोड़कर पैसे निकालने की घटना के विरोध में अनाज मंडी के व्यापारियों ने सोमवार को मुख्य गेट बंद करके धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने खरीद व बोली भी बंद रखी।

व्यापारियों के धरने को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि वारदात करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि वह इस वारदात में जो भी अपराधी शामिल है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इस तरह की वारदात होना सरकार व पुलिस प्रशासन की विफलता तो दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई नहीं करती तब तक अनाज मंडी में हडताल रहेगी।

बजरंग गर्ग ने मौके पर पुलिस जिला अधीक्षक को टेलीफोन पर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, स्कूल प्रधान अजय सिंगला, वेद प्रकाश जैन, बजरंग असरावां, जगदीश गोदारा, कमल अग्रवाल, टीनू बालकिया, आशीष बंसल ,अनिल जैन, पवन बंसल, बजरंग जैन, मोहित सिंगल, रूपेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story