झज्जर: आंदोलनकारी किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए तमाम बॉर्डर किए सील
-टीकरी बॉर्डर पर बनाई कंक्रीट की दीवार
-बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड पर कंक्रीट की दीवार के साथ भारी पुलिस बल तैनात, हालात सामान्य
झज्जर, 13 फरवरी (हि.स.)। आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए दिल्ली से सटे झज्जर जिले के उन सभी रास्तों को दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने सील कर दिया है जो दिल्ली जाते हैं। सेक्टर-9 मोड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद करने के बाद झज्जर पुलिस बुधवार को भी तैयारियों में जुटी रही। थोड़ा बहुत जो रास्ता शेष रह गया था उसे भी कंक्रीट से बंद कर दिया गया है।
अब केवल पैदल आने जाने वालों के लिए ही रास्ता छोड़ा गया है। उसमें से भी एक समय में एक ही व्यक्ति गुजर सकता है। अगर कहा जाए कि झज्जर पुलिस ने किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए जी जान लगा दी है तो गलत नहीं होगा। अभी टिकरी बॉर्डर और सैक्टर-9 बाइपास पर हालात सामान्य है। मगर किसानों को आगे बढऩे से रोकने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की 11 कम्पनियां तैनात की गई है।
दिल्ली आने जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी की गई। किसानों को रोकने के लिए सैक्टर-9 मोड़ पर ही वज्र वाहन और आंसू गैस के गोले भी तैयार कर रखे हैं। इतना ही नहीं आई.टी.बी.पी. और पैरामिलिट्री फोर्स की कम्पनी भी तैनात की जा चुकी है। सेक्टर-9 मोड़ के साथ टिकरी बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उच्चाधिकारी भी सैक्टर-9 मोड़ पर नजर बनाए हुए है। उधर दिल्ली पुलिस द्वारा भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई लेयर की बेरीकेटिंग की गई है। दिल्ली जाने वाले हर रास्ते पर भारी पुलिस बल की तैनाती है।
अगर किसी तरह किसान बहादुरगढ़ में प्रवेश कर भी जाते है तो सैक्टर-9 मोड पर की गई बेरीकेटिंग को तोडऩा उनके लिए आसान बिल्कुल भी नहीं होगा। क्योंकि सबसे पहले लोहे की बेरिकेटिंग है, उनके ऊपर कटीले तार लगाएं गए है। इसके बाद बड़े बड़े सीमेंट के बेरिकेड्स खड़ा करके बीच में कंक्रीट की दीवार बनाई गई है। जिससे क्रॉस कर पाना बेहद ही मुश्किल है। इसके बाद लोहे के कंटेनर रखे हुए है, जिसमें मिट्टी भरी गई। उन्हें हटाना तो दूर हिला पाना ही बेहद कठिन है। कुछ दूरी पर टिकरी बॉर्डर है। यहां भी 10 लेयर की बेरीकेटिंग की गई। पुलिस द्वारा हर नजर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। सेक्टर-9 मोड़ की तरह अब टिकरी बॉर्डर पर भी कंक्रीट की दीवार बनाई जा रही है। दोनों तरफ सीमेंट के बेरिकेड्स लगाकर बीच में कंक्रीट डलवाया जा रहा है। बुधवार को दीवार निर्माण के कार्य काफी श्रमिक लग रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।