झज्जर: एकनवंबर से 31 जनवरी तक पटाखों पर रहेगी संपूर्ण रोक

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: एकनवंबर से 31 जनवरी तक पटाखों पर रहेगी संपूर्ण रोक


-हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश

-रोहतक व झज्जर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक में वायु प्रदूषण निवारण को लेकर विभिन्न बिदुंओं पर हुई चर्चा

झज्जर, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने कहा कि अधिकारी स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इससे संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन सही समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने वायु प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए। राव मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में झज्जर और रोहतक जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी पहली नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक पटाखों पर पूर्णतया रोक रहेगी। ग्रेप के नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण के निवारण के लिए सरकार द्वारा सजगता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। पी राघवेन्द्र राव ने कहा कि शहरों में पांच सौ गज से ज्यादा जगह में निर्माण को लेकर डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्टूबर से ग्रेप नियमों की कड़ाई से पालना करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। इतना ही नहीं जरनेटर सेट के स्थान पर गैस और लिथोमोन प्रोजेक्ट का उपयोग किया जाए, जिससे वायु प्रदूषण रोकने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी सरकार की योजनाओं का किसानों से लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही अधिकारियों से फसल अवशेष जलाने वालों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण के लिए संंबंधित विभागों द्वारा एंटी स्मॉग गन को उपयोग में लाया जाए, साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

Share this story