हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन

हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन


विभिन्न जिलों से 87 महिलाओं ने लिया शिविर में भाग

हिसार, 15 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से कन्या गुरुकुल घिराय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। इसमें विभिन्न जिलों से 87 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।

गुरुकुल की प्राचार्या सुनीता आर्या ने सोमवार को बताया कि राष्ट्र सेविका समिति की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में अंतिम दिन रोहतक से कार्यवाहिका अंजलि जैन की मौजूदगी में ‘भारतीय संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ बनाना’ विषय पर बौद्धिक रहा। शिविर में सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। समिति की पदाधिकारियों ने गुरुकुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरुकुल का वातावरण बहुत ही शांत एवं सुंदर है तथा गुरुकुल आचार्य एवं प्राचार्य का शिविर के आयोजन व व्यवस्था में पूर्ण सहयोग रहा। भविष्य में भी समिति गुरुकुल में बड़े शिविर आयोजित करेगी।

प्राचार्य सुनीता आर्या ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिला क्षेत्र में संगठनात्मक कार्य करने वाला संगठन है। राष्ट्र में नारी शक्ति जागरण के लिए सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का संकल्प लेकर लक्ष्मीबाई केलकर ने समिति की स्थापना की थी। समाज को सशक्त व समृद्धशाली बनाने की दृष्टि से नारी अपने दायित्व के साथ राष्ट्र में नवीन चेतना का संचार कर सकती है। अत: उनके सर्वांगीण विकास के लिए समिति द्वारा प्रतिवर्ष प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में समिति के हिसार विभाग द्वारा कन्या गुरुकुल घिराय में प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया।

सुनीता आर्या ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रात: पांच बजे से शुरू होकर निर्धारित कार्यक्रमानुसार रात्रि 10 बजे तक चलता था। पांच दिवसीय शिविर के दौरान शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के रहने-खाने सहित अन्य व्यवस्थाएं गुरुकुल की ओर से की गई। इस वर्ग में 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की 87 युवतियों व महिलाओं ने पांच दिनों तक गुरुकुल में ठहरकर भाग लिया। शिविर में पर्वतरोही अनिता कुण्डू ने भी भाग लिया। इस अवसर पर समिति की ओर से डॉ. पूनम वधवा विभाग कार्यवाहिका, अल्का जिला कार्यवाहिका, मंजू शर्मा जिला कार्यवाहिका सिरसा, गीता जिला कार्यवाहिका फतेहाबाद, शकुन्तला नगर कार्यवाहिका हाँसी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story