फतेहाबाद: कम्प्यूटर प्रोफेशनल की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, ई-दिशा में कामकाज रहा ठप
रजिस्ट्रियों, रिहायशी प्रमाण पत्र, फर्द, लोन, आरसीए डीएल के काम रहे अटके
फतेहाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर कम्प्यूटर प्रोफेशनल मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। हड़ताली कम्प्यूटर प्रोफेशनल ने प्रदर्शन को लेकर पंचकूला कूच किया। कम्प्यूटर प्रोफेशनल की हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी ई-दिशा केन्द्र में कामकाज ठप्प रहा। हड़ताल के चलते आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिनभर में जिला मुख्यालय पर करीब एक हजार आवेदनों पर काम नहीं हो सका। हड़ताल के चलते ई-दिशा केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा। जिला मुख्यालय के 20 काउंटरों पर सभी सेवाएं बंद रहीं।
फतेहाबाद में मंगलवार को करीब 50 रजिस्ट्रियां, 150 फर्द, 150 लोन के कागजात, आरसी व डीएल के 200, रिहायशी प्रमाण पत्र के 200, आरटीओ कार्यालय के लिए आवेदन के 70 से 80 आवेदन आते हैं, जो नहीं हो पाए। लोग ई-दिशा केंद्र में तो आए लेकिन ई-दिशा केंद्र के सभी काउंटर खाली थे। मकान रजिस्ट्री का केबिन तो बाहर से ही बंद था, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी देते रहे। वहीं जमीन की रजिस्ट्री पर लोन लेने आए लोग भी परेशान हुए। कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला अध्यक्ष देवीलाल व राज्य उपप्रधान सुखविंद्र ने बताया कि कम्प्यूटर प्रोफेशन संघ लगातार लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत है।
11 सितंबर 2019 को भारतीय मजदूर संघ के साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अध्यक्षता में सेवा नियम की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद अब 4 साल से इस पर कोई काम नहीं हुआ है। अगर इसके बाद भी मांगों को नहीं माना गया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि डीआईटीएस का केंद्रीयकरण कर बजट का प्रावधान किया जाए। सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सृजित किए जाएं। एचकेआरएनएल में भेजे गए सभी कर्मचारियों को वापिस डीआईटीएस में समायोजित किया जाए। 58 साल तक सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। डीआईटीएस में कार्यरत कर्मचारियों को कैटेगिरी, पद व योग्यता के अनुसार समान काम समान वेतन का लाभ दिया जाए, पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।