हिसार : अब तय समय में करना होगा शिकायतों का समाधान

हिसार : अब तय समय में करना होगा शिकायतों का समाधान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अब तय समय में करना होगा शिकायतों का समाधान


डीसी ने जन-शिकायत सुन समस्याओं का मौके पर किया समाधान

हिसार, 18 जून (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन समाधान शिविर में आने वाली कुछ शिकायतों का समय सीमा में निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार मेें आयोजित समाधान शिविर में जन-शिकायतों को सुन रहे थे।

उन्होंने गांव पेटवाड़ के ग्रामीणों द्वारा न्यू बास माइनर पर सिंचाई नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित करें। गांव सरसौद के कुछ लोगों ने जलापूर्ति पाइप लाइन की लीकेज को ठीक करवाने की मांग पर उपायुक्त ने शीघ्र पाइप लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव फरीदपुर के तालाब की साफ सफाई करवाने तथा गांव पातन में जलापूर्ति की शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए।

गांव सुलचानी के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिलवाने की मांग करते हुए मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि गांव में इस योजना के 184 पात्र परिवार हैं। इन पात्र परिवारों में से 152 परिवारों के प्लॉटों की रजिस्ट्री भी उनके नाम हो चुकी है। शेष 32 पात्र परिवारों को प्लॉट अलॉट नहीं हुए हैं। उपायुक्त ने इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शेष पात्र परिवारों को प्लॉट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

गांव फरीदपुर में चौकीदार द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मामले की जांच करें और अवैध कब्जा पाए जाने पर तुरंत हटाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आजाद नगर निवासी गुणपाल द्वारा विकास शुल्क अधिक आने पर इसे दुरूस्त करवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। नारनौंद निवासी रामकुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने की शिकायत रखी। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता की लैंड सीडिंग का कार्य पूर्ण करवाते हुए समस्या का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, एडीआईओ ज्योति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story