राेहतक: समाधान शिविरों में मौके पर शिकायतों का हो रहा निपटाराः एडीसी महेश कुमार

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: समाधान शिविरों में मौके पर शिकायतों का हो रहा निपटाराः एडीसी महेश कुमार


शुक्रवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 39 शिकायतें, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सौंपी गई

रोहतक, 19 जुलाई (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार एवं उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए।

वैशाली सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की जनता के लिए नई पहल के तहत हर शिकायत के निदान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस सुबह नौ बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को समाधान शिविर में 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निपटारे के लिए दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हुई शिकायतें का शीघ्र निपटान करें।

जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्यदिवस जिला व उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। वैशाली सिंह ने कहा कि समाधान शिविर आयोजित करने का प्रमुख लक्ष्य है कि एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर तुरंत निपटारा करें ताकि आम जनता को विभिन्न विभागों के अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनते हुए शिकायतकर्त्ताओं को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सभी शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story