रोहतक:धांधली के आरोप में एमडीयू कुलपति के खिलाफ पीजीआई थाने में शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक:धांधली के आरोप में एमडीयू कुलपति के खिलाफ पीजीआई थाने में शिकायत


पुलिस निष्पक्ष जाँच करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरतार करे - प्रदीप देशवाल

रोहतक, 22 अप्रैल (हि.स.)। एमडीयू कुलपति पर करोड़ों रुपये के गबन व हेराफेरी के आरोप लगे हैं। इस संबंध में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने एमडीयू कुलपति के खिलाफ रोहतक के पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी से मुलाकात करके जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रदीप देशवाल ने बताया कि राजबीर सिंह एमडीयू व छात्रों के पैसे को दोनों हाथों से लुटा रहा है। कई बार पहले भी एमडीयू में धांधली व भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। परंतु इस बार सरकार के ऑडिट विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है कि राजबीर सिंह ने बतौर कुलपति अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके एमडीयू को 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का चुना लगाया है।

प्रदीप देशवाल ने बताया कि एनुअल ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस संबंध में सभी दस्तावेज व पुख्ता प्रमाण सहित पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की है। प्रदीप देशवाल ने बताया कि अगर किसी निष्पक्ष एजेंसी से कुलपति राजबीर सिंह के कार्यकाल की जाँच कराई जाएगी तो कम से कम 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की धांधली निकल कर सामने आएगी। प्रदीप देशवाल ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत एमडीयू को कंगाल व बर्बाद किया जा रहा है,जो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story