झज्जर: एचआर हेड ने कंपनी को लगाई लाखों की चपत
फुटवियर कंपनी के एमडी ने एचआर हेड के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस
-बहादुरगढ़ सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत
झज्जर, 7 मई (हि.स.)। कसार गांव स्थित एक्वालाइट फुटवियर कंपनी को कंपनी के ही एचआर हेड ने लाखों रुपये की चपत लगा दी। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) देवेंद्र गुप्ता ने आरोपी एचआर हेड के खिलाफ थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़ में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक्वाइलाइट कंपनी के एमडी देवेंद्र गुप्ता ने बताया है कि 2 जनवरी 2022 से कपंनी में बालाजी राय एचआर हेड के पद पर कार्य करता था। जिसका काम कर्मचारियों की भर्ती करना, ठेकेदारों का हिसाब करना और उनके वेतन बनाने का था। 15 अप्रैल 2024 को पता चला कि बालाजी राय वित्तीय लेनदेन में हेराफेरी करता है। फिर इसकी जांच करवाई तो पता चला कि बालाजी राय अपने जानकार व्यक्तियों के झूठे कागजात तैयार करके कंपनी में जमा करवाकर ज्यादा वेतन पर रखता था।
वह इन अज्ञात कर्मचारियों के नाम पर कपंनी से ज्यादा पैसा लेता था और कर्मचारियों को कम पैसा देता था। साथ ही कुछ कर्मचारियों से सैलरी मिलने पर उनसे कुछ पैसे वापस भी ले लेता था। उन्होंने कहा कि बालाजी राय कर्मचारियों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उन्हें नौकरी से हटवाने व कंपनी में गबन केस में फंसवाने की धमकी देता था। बालाजी राय दूसरी कंपनी से आए नए कर्मचारियों की पिछली कंपनी की नकली सेलरी स्लिप व जाली बैंक स्टेटमेंट खुद तैयार करके कंपनी में ज्यादा वेतन पर ज्वाइनिंग कराता था। ऐसा करके वह कंपनी के साथ धोखाधड़ी करता था। उन
गुप्ता का आरोप है कि इस तरीके से बालाजी राय ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी की और जाली व फर्जी कागजात लगाकर कपनी को मोटा नुकसान पहुंचाया। बालाजी राय ने कपंनी से 32 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है। कंपनी की गाड़ी, फोन व लैपटाप भी ले गया है। मांगने पर वापस नहीं कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बालाजी राय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।