झज्जर: युवक को गोली मारकर किया घायल, चार पर केस

झज्जर: युवक को गोली मारकर किया घायल, चार पर केस
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: युवक को गोली मारकर किया घायल, चार पर केस


-ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था युवक

झज्जर, 21 जून (हि.स.)। जिला के गांव पाहसोर में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल हुआ युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। शुक्रवार को घायल ने पुलिस को हमलावरों के रूप में बादली के निवासी चार युवकों के नाम बताए हैं।

बादली तहसील के गांव पाहसोर का निवासी करीब 36 वर्षीय संदीप जिले के गांव दादनपुर के जल घर में काम करता है। शुक्रवार को वह ड्यूटी जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला। घर से निकल सड़क पर कुछ ही दूर चला था कि एक स्विफ्ट कार के चालक ने अपनी गाड़ी संदीप की बाइक के आगे अड़ा दी। जिस पर संदीप को अपनी बाइक रोकनी पड़ी। कार के चालक को छोड़ बाकी तीनों खिड़कियों से तीन युवक उतरे।

संदीप को खुद पर हमला होने का आभास हो गया और वह तुरंत संभल गया। कार से उतरे युवकों में से एक ने अपनी पिस्टल से संदीप को लक्ष्य करके गोलियां चला दी और हमलावर अपनी कार में सवार होकर भाग गए। दोनों गोलियां संदीप के हाथ में लगीं। लेकिन अपने शरीर के अति महत्वपूर्ण अंगों पर गोली लगने से संदीप ने बचा लिया। आसपास के लोग संदीप के परिजन तुरंत मौके पर पहुँच गए और घायल संदीप को अस्पताल पहुंचाया। उसे झज्जर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर बादली थाना पुलिस पर घटनास्थल पहुँच गई और जाँच आरंभ कर दी। पुलिस ने घायल संदीप से भी पूछताछ की। संदीप ने हमले का आरोप बादली निवासी अपने चार परिचितों पर लगाया है। बताया गया है संदीप का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इस घटना को भी उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story