हिसार : भूमाफिया व यूएलबी अफसरों का बना गठजोड़, मुख्य सचिव को शिकायत
हिसार में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को चंद दिन बार फिर हिसार में मिल रही ट्रांसफर
हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। जिन अफसरों पर शहर को एक व्यवस्थित तरीके से विकसित करने की जिम्मेदारी थी वहीं भ्रष्टाचार का दामन थामकर शहर की सुंदरता को नष्ट कर रहे है। यही कारण है कि शहर में अवैध निर्माणों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इन भ्रष्ट अफसरों का नेटवर्क यूएलबी मुख्यालय तक जुड़ा है।
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार और देश की जांच एजेंसी सीबीआई तक को शिकायत भेजकर चंदूलाल गार्डन निवासी अनिल महला ने इन भ्रष्ट अफसरों के नेटवर्क की पोल खोलने और मामले की गहन जांच की मांग उठाई है। पीएम और मुख्य सचिव को भेजी शिकायत में हिसार निगम अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए है। पूर्व एक भवन निरीक्षक लक्ष्मीनारायण मंदिर की जमीन की फर्जी एनडीसी देने के चलते शहर में चर्चाओं में आया। उसके बाद एक अवैध निर्माण सील कर उसमें एक दुकान अपने नाम करवा दी और निर्माण सिरे चढ़वा दिया ऐसे कई भ्रष्टाचार के कारनामे किए तो आला अफसरों को अपनी नौकरी पर खतरा मंडराता दिखा तो उसकी तबादला नूंह करवा दिया। भवन निरीक्षक की यूएलबी में सेटिंग इतनी जबरदस्त थी कि आधे समय तो साहब ड्यूबी पर ही नहीं गए अब अन्य जिले छोड़कर वापिस हिसार निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बरवाला में ही ट्रांसफर करवा दिया। यह पहला ट्रांसफर नहीं है इससे पूर्व भी भ्रष्ट भवन निरीक्षण चार्जशीट हुए और हिसार वापिस ट्रांसफर करवाकर आए और अपना रिकार्ड ही गायब करवा दिया। शहर की कई अवैध निर्माणा की फाइलें भी गायब कर दी। रही बात इन पर कार्रवाई की तो यूएलबी को शिकायतें सैकड़ों हुई लेकिन ठोस कार्रवाई तो छोड़िए इन्हें वापिस हिसार लाया गया है ताकि अपना रिकार्ड दुरुस्त कर दी। ऐसे में निगम से कई फाइलें गायब होने की स्थिति पैद़ा हो गई है।
अवैध निरीक्षक जब कोई बिल्डिंग करीब आधी या इससे ज्यादा बन जाती है तो शहर के दो आरटीआई एक्टिविस्ट से शिकायत करवाते है। उन शिकायतों के समाधान के नाम पर शुरु होता है सेटिंग का खेल। आम आदमी इसके चक्कर से न निकल पाता है और उसे झुकना ही पड़ता है। पहले ये आरटीआई एक्टिविस्ट चुप्पी साधते है फिर अफसर सेटिंग के नाम पर खेल खेलते है। यूएलबी मूकदर्शक बन जाते है। इस खेल में आम आदमी पीस जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।