एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने जींद नागरिक अस्पताल में की निर्माण कार्यों की जांच

WhatsApp Channel Join Now
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने जींद नागरिक अस्पताल में की निर्माण कार्यों की जांच


जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम पंचकूला से एसडीओ कर्म सिंह के नेतृत्व में बुधवार को नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम ने यहां 14.91 करोड़ की लागत से करवाया जाए जा रहे रेनोवशन कार्य की जांच की। टीम के साथ शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुनील भी रहे। उन्होंने टीम को खामियां गिनवाई। विजिलेंस को शिकायत करवाने वाले एडवोकेट सुनील राज ने विजिलेंस को मुख्य गेट की शीट उखड़ी हुई दिखाते हुए बताया कि यह अंदर से खोखला है, जो तेज हवा आने पर गिर जाएगा। इसमें लगाए गए नट बोल्ट अभी से उखडऩे शुरू हो गए हैं।

इसके बाद अस्पताल की बाउंड्री वाल को दिखाया गया। अस्पताल की तरफ से जो रफ एस्टीमेट भेजा गया था, उसमें नई बाउंड्री वाल नई बनानी थी। टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और कार्य की गहनता से जांच की। टीम ने कहा कि वह अब तक पूरे हुए कार्य को रिकार्ड के साथ मैच करेगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को सौंपी जाएगी।

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पंचकूला एसडीओ कर्म सिंह ने बताया कि जिन नियमों के अनुसार कार्य होना था, उसके अनुसार काम हो रहा है या नहीं इसका मिलान किया जाएगा। पूरा रिकार्ड उनके पास है। निर्माण की गहनता से जांच की जाएगी। नागरिक अस्पताल में अब तक जो कार्य पूरा हुआ है, उसका निरीक्षण किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने भी कुछ खामियां बताई हैं। शिकायत के अलावा जो-जो खामियां बताई गई हैं, उनकी गहनता से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story