सोनीपत: युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा प्रेरित करती है : कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह

सोनीपत: युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा प्रेरित करती है : कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा प्रेरित करती है : कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह


सोनीपत: युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा प्रेरित करती है : कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह


-डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थी आईआईटी रुड़की के फेस्ट में तीन प्रतिस्पर्धाओं में विजेता बने

सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धाओं का समय है। प्रतिस्पर्धा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। प्रतिस्पर्धा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरुरी है।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल के विद्यार्थियों ने आईआईटी, रुड़की के फेस्ट में उद्यमिता सोसाइटी इ-सेल ने थोम्सो, आईआईटी रुड़की के वार्षिक समारोह में तीन मार्कसन्स, कॉर्पोराटाऔर ऑक्शन फ्रेंजी प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में विजेता बने हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह व इ-सेल के समन्वयक प्रो. दिनेश सिंह ने बताया कि मार्क सेंस प्रतियोगिता में, छात्रों को एक नवाचारात्मक विचार सोचने के लिए कहा गया और उनसे उस विचार के लिए एक 30 सेकंड का वीडियो विज्ञापन तैयार करने को कहा गया। दूसरे दौर में, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उत्पादों पर आधारित समस्या समाधान करना था। विश्वविद्यालय की तरफ से अनुभव, जाह्नवी, आदित्य और राहुल की टीम ने मार्क सेंस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ऑक्शन फ्रेंजी एक दो-दौर की प्रतियोगिता थी जिसमें छात्रों से पहले क्रिकेट पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कहा गया था। फिर दूसरे दौर में, प्रत्येक टीम को 65 करोड़ रुपए की 20 सदस्यों की सबसे अच्छी टीम बनानी थी। गरिमा डेमला, गरिमा, उपासना, छवि, रीभव, राघव शर्मा की टीम ने ऑक्शन फ्रेंजी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉर्पोराटा प्रतियोगिता में छात्रों के व्यापार और विश्लेषणात्मक ज्ञान का परीक्षण किया गया, जिसमें पहला दौर एक व्यापार विश्लेषण, दूसरे दौर में अनुच्छेद से व्यापार से संबंधित शब्दों का पता लगाना था और टीम को व्यापार ज्ञान से संबंधित शब्दों के सही उत्तर देने के लिए कहा गया था। आखिरी और अंतिम दौर एक्सटेम्पोर था। अंकुश, ऋतिशा जिंदल, उदय गोयल और काव्या की टीम ने कॉर्पोराटा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story