जींद : डिप्टी सीएम ने किसानों से पूछा, ओले, बारिश से फसलों में कितना नुकसान हुआ है

जींद : डिप्टी सीएम ने किसानों से पूछा, ओले, बारिश से फसलों में कितना नुकसान हुआ है
WhatsApp Channel Join Now
जींद : डिप्टी सीएम ने किसानों से पूछा, ओले, बारिश से फसलों में कितना नुकसान हुआ है


जींद, 9 मार्च (हि.स.)। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोपहर बाद हलके के गांव छात्तर में शनिवार को पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अलग-अलग 57 जगहों पर आयोजित जलपान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फूल मालाओं के साथ-साथ फूलों की बारिश से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

यहां पर कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ तुरंत प्रभाव से मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश देते हुए भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नजर आए। जिस भी कार्यक्रम में बुजुर्ग डिप्टी सीएम को नजर आए उनको अपने पास बुला कर उनकी समस्याओं को ध्यान से सुन उनका समाधान करने का काम किया। बुजुर्गों को अपने पास बुला कर बैठाने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को नाम लेकर बुलाते वो नजर आए। डिप्टी सीएम के एक दिवसीय दौरे के चलते कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। इससे पहले एक दर्जन के करीब गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित डिप्टी सीएम के हो चुके है। आधा दिन में 57 जलपान के कार्यक्रमों के चलते चुनाव जैसा माहौल नजर आ रहा था। देर रात तक कार्यक्रम आयोजित हुए।

फसलों के नुकसान के बारे में ली जानकारी

बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से गेहूंए सरसों की खराब हुई फसल की जानकारी भी डिप्टी सीएम ने किसानों से ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान की जानकारी किसान दें। किसान हित में निरंतर सरकार योजनाएं बना रही है। हरियाणा प्रदेश पूरे देश में ऐसा प्रदेश है जहां सबसे अधिक 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। गठबंधन सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रख रही है। किसान की आमदन बढ़े ये प्रयास हमारी सरकार के रहते है।

कांग्रेस के राज में तो पांच-पांच रुपये के चैक फसलों के नुकसान के दिए जाते थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है। हर दौरे में उचाना हलके के लोगों ने उनका साथ दिया है। यहां के लोगों का अहसान वो ताउम्र नहीं उतार सकते हैं। जेजेपी पार्टी भी जींद की पावन धरा पांडू पिंडारा में बनी। जींद, उचाना उनके लिए बहुत अहम है। जींद पार्टी का शरीर है तो उचाना उस शरीर का दिल है। उचाना को विकास के मामले में आगे लेकर जाना उनकी सोच है। यहां निरंतर विकास की गति बढ़ाई जा रही है। एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य यहां हो चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story