पलवल में लगे रोजगार मेला में 44 का नाैकरी के लिए चयन
पलवल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल जिले में रोजगार कार्यालय की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 64 प्रार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले कारगर साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जेबीएम व स्नोपेक व टोकई इंपीरियल आदि कंपनियों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में 64 युवाओं ने आवेदन किया। जिनमें से इन कंपनियों के अधिकारियों द्वारा 44 प्रार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोजगार मेले लगाए जाते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।