हिसार: भाजपा को दिए चंदे के बदले मिला कंपनियों को धंधा: विरेंद्र नरवाल

हिसार: भाजपा को दिए चंदे के बदले मिला कंपनियों को धंधा: विरेंद्र नरवाल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा को दिए चंदे के बदले मिला कंपनियों को धंधा: विरेंद्र नरवाल


भाजपा ने अपनाई चंदा दो धंधा लो की नीति, चेहरा हुआ बेनकाब

हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सार्वजनिक होने के बाद सामने आए प्रकरण पर केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड का जमकर दुरुपयोग किया और 60 प्रतिशत इलेक्टोरल बॉन्ड केवल भाजपा को गए हैं।

विरेंद्र नरवाल ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2019 के बाद से कंपनियों और व्यक्तियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में भाजपा को 6 हजार करोड़ से अधिक का दान दिया है। कई कंपनियां है जिन्होंने चुनावी बॉन्ड के बदले में सरकार से भारी लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने 800 करोड़ रुपए से अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड में दिए और एक महीने के बाद ही उस कंपनी को 14 हजार 400 करोड़ रुपए की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया।

विरेेन्द्र नरवाल ने कहा की भाजपा द्वारा बॉन्ड लेने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। पहले ईडी, सीबीआई व आईटी के माध्यम से कंपनियों पर छापा डलवाया गया और बाद में कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ़्ता दान इकट्ठा किया गया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने दिसंबर 2023 में शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारा और जनवरी 2024 में उन्होंने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 40 करोड़ रुपए का दान दिया। इसी तरह फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स ने 1200 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया है, जो अब तक के आंकड़ों में सबसे बड़ा दान देने वाला बनाता है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सार्वजनिक होने के बाद भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है और वोट की चोट से जनता भाजपा के भ्रष्टाचार का माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूनिक (विशिष्ट) बॉन्ड आईडी नंबरों की भी मांग करती रहेंगी ताकि हम दाताओं का प्राप्तकर्ताओं से सटीक मिलान कर सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story