हिसार : आजाद नगर की मांगों के लिए समिति ने सौंपा मेयर को ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आजाद नगर की मांगों के लिए समिति ने सौंपा मेयर को ज्ञापन


हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। आजाद नगर सुधार समिति के प्रधान सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने आजाद नगर की समस्याओं और मांगों के बारे में मेयर गौतम सरदाना से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगे नगर निगम की आगामी बैठक में उठाने की मांग की।

मेयर को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि आजाद नगर में स्थायी रेहड़ी मार्किट बनवाई जाए, राजगढ़ रोड स्थित तालाब को पौंड का स्वरूप देकर वहां सुंदर पार्क बनवाया जाए, मिनी खेल स्टेडियम व अर्बन हेल्थ हॉस्पीटल के लिए स्थायी जगह दी जाए, यूएचसी जो कि अभी प्राइवेट बिल्डिंग में है, उसके लिए सरकारी बिल्डिंग बनवाई जाए, वार्ड 18 व 19 में स्थित कम्युनिटी सेंटर की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को रिपेयर व रंग रोगन करवाया जाए, राजगढ़ रोड नहर से गंगवा पार तक शहर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाए।

मेयर गौतम सरदाना ने आजाद नगर सुधार समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि आजाद नगर वासियों की मांगों को पूरा करवाने का वे प्रयास करेंगे और इस दिशा में जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाएंगे। इस दौरान सतपाल मोर, राजेश एडवोकेट, ठाकुर कश्मीर सिंह, संसार सिंह, रामभज दुहन, कर्ण सिंह, बलवान सिंह राठी सहित समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story