हिसार: आजाद नगर सुधार समिति ने डिप्टी स्पीकर को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से समिति ने रणबीर गंगवा को याद दिलवाई घोषणाएं
हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। आजाद नगर सुधार समिति ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा को आजाद नगर के बारे मे की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करने की मांग की है। आजाद नगर में विकास कार्यों को लेकर डिप्टी स्पीकर ने अनेक घोषणाएं की थी, जिन्हें जल्द पूरा करवाने की मांग समिति ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर की है।
समिति के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि रणबीर गंगवा को सौंपे गए ज्ञापन में समिति ने कहा है कि आजाद नगर में स्थित यूएचसी (अर्बन हेल्थ सेंटर) जो कि प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहा है, उसके लिए स्थायी सरकारी बिल्डिंग बनवाने, मिनी खेल स्टेडियम बनवाने, नगर निगम की जमीन में स्थित तालाब को पौंड बनवाने व इसका सौंदर्यकरण करने, क्योंकि यहां कूड़े के ढेर का केन्द्र बन गया है, राजगढ़ रोड को नहर से गंगवा बाईपास तक हिसार शहर की तर्ज पर लाईटें लगवाने व इसका सौंदर्यकरण करवाने, स्थायी रेहड़ी मार्किट बनवाने तथा हिसार शहर की तर्ज पर बस स्टेंड बनवाने की घोषणाएं स्वयं रणबीर गंगवा ने की थी।
इसके बावजूद अभी तक इन घोषणाओं पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आजाद नगर सुधार समिति ने उनसे मांग की है कि जल्द से इन आजाद नगर से जुड़ी इन मांगों को पूरी करवाने का काम करें, क्योंकि आजाद नगर में विकास कार्यों में तेजी लाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समिति का एकमात्र उद्देश्य है कि आजाद नगर का चहुंमुखी विकास करवाया जाए ताकि यहां के निवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।