हिसार: किसान आंदोलन के समर्थन के लिए हर समय तैयार रहें कमेटी सदस्य: राजू खरड़
रामायण टोल प्लाजा कमेटी की बैठक में किया ऐलान
हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। जिले के रामायण टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए किसानों ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है। इसके लिए कमेटी सदस्यों को हर समय तैयार रहने का आह्वान किया गया है। रामायण टोल प्लाजा कमेटी की मासिक बैठक शनिवार को प्रधान राजू खरड़ की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजू खरड़ ने कहा कि क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसानों को खनौरी बॉर्डर पर व शंभू बॉर्डर पर जाना चाहिए। इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों को गांव गांव जाकर किसान आंदोलन के बारे में प्रचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा हिसार लघु सचिवालय के गेट पर 72 गांवों के किसानों द्वारा फसल मुआवजा की मांग पर धरना लगाया हुआ है। इसलिए रामायण टोल प्लाजा कमेटी व किसान संगठन के सदस्यों को उस धरने पर पहुंच आंदोलन को मजबूती प्रदान करनी चाहिए, ताकि मौसम के चलते खराब हुई फसलों का किसानों को बीमा क्लेम मिल सके।
राजू खरड़ ने कहा कि हमें हर समय एक्टिव रहना है और किसान संगठनों की कोई भी कॉल आती है तो आपको तुरंत उस कॉल के हिसाब से आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी। बैठक में कैलाश मलिक उप प्रधान रामायण टोल प्लाजा कमेटी, दशरथ मलिक अध्यक्ष जिला हिसार भारतीय किसान नौजवान यूनियन, मुकेश मलिक उमरा, जगबीर ढंढेरी, पप्पु रामायण, कुलदीप फौजी खोखा, मोनू नयाना, रामकुमार खोखा, कृष्ण देपल, कृष्ण ढंढेरी, आजाद नयाना व बाली खरड़ आदि सहित कई अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।