हिसार: समाज के उत्थान में अणुव्रत समिति निभा रही अहम भूमिका: मुनिश्री पृथ्वीराज
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय महामंत्री भिखम सुराणा के हिसार आगमन पर बैठक का आयोजन
हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री भिखम सुराणा का सोमवार को हिसार पहुंचने पर अनुव्रत समिति हिसार की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र अग्रवाल ने की।इस अवसर पर अणुव्रत अनुशासता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज और मुनि देवेंद्र कुमार के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस समिति समाज की सेवा कर नए आयाम बनाएगी। राजेंद्र अग्रवाल ने इस साल के कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय महासचिव ने अपने संबोधन में कहा कि हिसार समिति अच्छा कार्य कार्य कर रही है और वह बधाई की पात्र है। अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने हिसार अणुव्रत समिति को बधाई दी।
मुनि श्री पृथ्वीराज जी ने कहा कि हिसार समिति ने पिछले साल ऐतिहासिक कार्य किए हैं। समिति का सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान रहा है तथा समाज के उत्थान में अणुव्रत समिति अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेद्र अग्रवाल के अलावा मंत्री दर्शन लाल शर्मा, इंद्राज पांडेय, अनिल जैन, विनोद जैन, जगदीश गर्ग, राजकुमार सोनी, सुरेश कुमार जांगड़ा, नितिन कुमार, सरवन कुमार, डॉ हरीश अरोड़ा, शारदा, सुमन, सवी, सज्जन कुमार, कमलेश, नाथूराम जैन, संदीप, सुंदर सिंह व कैलाश सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।