हिसार: कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध : कुमारी सैलजा
सेंकड़ों ने जताई पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के प्रति आस्था, किया समर्थन
हिसार, 27 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के प्रति आस्था जताते हुए सेंकड़ों लोगों ने समर्थन दिया। हिसार में डाबड़ा चौक स्थित आवास पर शनिवार सुबह आयोजित बैठक में बहुत से लोग पहुंचे।
इस दौरान कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सिरसा लोकसभा व कालांवाली विधानसभा के जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी निर्मल सिंह मलरी, भूना से शक्ति सरवटा, सुनील, शुभम, पवन, राहुल, अमित राघल व उनके काफी साथियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसी भांति फतहेबाद से दिव्यानंद महाराज, खरक पूनिया मठ से महंत पवन पुरी महाराज, भाजपा से जुड़े हलका रतिया के सैन समाज के प्रधान अशोक कुमार, रतिया से इनेलो छोडक़र डॉ. यादविंद्र सिंह गर्ग, सरदार मेजर सिंह, डॉ. राज नागपुर, दीपक महता, मोहित चौधरी, अविनाश कंबोज नागपुर, रविंद्र कंबोज, तरुण महता, सुरेश मधु व रवि मधु नागपुर कांग्रेस में शामिल हुए। भूना के रविदास मंदिर के पाठी सतपाल सिंह भी कुमारी सैलजा के आवास पर पहुंचे और अपने साथियों के साथ कुमारी सैलजा को समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन चंद्रभान महता भी मौजूद रहे।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी साथियों को समुचित आदर-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं, किसानों, गरीबों और मजदूरों के उत्थान एवं उनके हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस की सरकार बनते ही इनको लेकर जो गारंटी दी गई है सबसे पहले उन्हें पूरा किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रव्यापी आर्थिक-सामाजिक जातिगणना का कार्य भी सबसे पहले करवाया जाएगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग से जुड़े व्यक्ति को उसका समुचित हक देना चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।