कैथल: विचाराधीन कैदी ने जेल के बाथरूम में फंदा लगा कर दी जान
कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार अलसुबह जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने अपनी बैरक के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 72 वर्षीय बुजुर्ग बलवीर सिंह 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद था। सुबह 3 बजे बैंक की निगरानी करने वाले ने रोशनदान लटके देखा तो इसकी सूचना जेल प्रबंधन को दी। परिजनों को सूचना देने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पजामे का फंदा बना कर दी जान
बुजुर्ग बलबीर सिंह ने जेल के बाथरूम में पजामे का फंदा बनाकर रोशनदान में बांधकर फांसी ले ली। इलाज के लिए जेल प्रबंधन ने उसे 10 अक्टूबर को रोहतक पीजीआई भेजा था। जहां से वह अपना इलाज करवा कर 30 नवंबर को वापस जेल में लौटा था। 4 दिसंबर को उसका बेटा भी उसे जेल में मिलने के लिए आया था। दोनों की आपस में बातचीत भी हुई थी। बुधवार को उसने फांसी लेने का कदम उठा लिया। ज्ञात रहे कि आठ जुलाई 2023 को पाई गेट पूंडरी निवासी 72 वर्षीय बलवीर सिंह के खिलाफ एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। अगले ही दिन अदालत ने उसे ज्यूडिशल कस्टडी में कैथल की जेल भेज दिया था। उसी दिन से वहकैथल की जिला जेल में बंद था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश»éǸ»æ´ß, { çÎâÕÚU (¥àææð•¤)Ñ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।