यमुनानगर:भाजपा नेत्री पर सुरजेवाला की टिप्पणी, कांग्रेस की विचारधारा:कंवर पाल
-- कांग्रेस के पास नही चुनाव लडने के लिए उम्मीदवार-कंवर पाल
यमुनानगर, 8 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा बीजेपी नेत्री एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद गलत और अशोभनीय है। सभी को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
सोमवार को जगाधरी अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। इससे तो ऐसा लगता है की कांग्रेस की विचार धारा ऐसी ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर विचार करना चाहिए कि किस प्रकार के व्यक्ति को उन्होंने अपना प्रवक्ता बनाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह इसके लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि सुरजेवाला की इस टिप्पणी की मैं आलोचना करता हूं। वैसे तो सभी को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। चाहे हम किसी की आलोचना भी करे उसमे भी संयम रखना चाहिए और मर्यादित शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने तो कभी भी अपनी वाणी पर संयम नही रखा। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता चुनाव लडने के लिए तैयार नहीं है और सभी को कांग्रेस का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।