हिसार: कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलवाने का काम सराहनीय: सुरेश गोयल

हिसार: कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलवाने का काम सराहनीय: सुरेश गोयल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलवाने का काम सराहनीय: सुरेश गोयल


हिसार, 14 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश सरकार के 90 हजार कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलवाने का सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य किया है। सरकार का यह निर्णय बेरोजगारों के हित में अहम कदम है। यह बात भाजपा नेता सुरेश गोयल धूपवाला गुरुवार को सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि 90 हजार कर्मचारियों को सरकार ने अपने अधीन कर उन्हें कई विभागों में समायोजित करने का कदम उठाया है। ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों का शोषण हो रहा था और वे कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी अनियमितताएं बरत रहे थे। सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को किसी भी आदर्श सरकार के लिए जायज नही ठहराया जा सकता जबकि उसके पास कर्मियों की भर्ती के लिए पर्याप्त साधन हो। उन्होंने कहा कि भर्तियों में पार्दर्शिता व निष्पक्षता होना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार ने राज्य कौशल रोजगार निगम का गठन भी किया है। निगम यह कार्य पूरी प्रमाणिकता के साथ करेगा ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story