हिसार: दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने योग के प्रति उठाया सराहनीय कदम

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने योग के प्रति उठाया सराहनीय कदम


कर्मचारियों को हर रोज योग करने व निरंतर योग कक्षा जारी रखने के लिए किया प्रेरित

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ऑपरेशन सर्कल हिसार के अधीक्षण अभियंता ओमबीर ने अपने सर्कल के सभी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रोज सुबह योग करने व निरंतर योग कक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया है। उनकी इस सोच को सिर चढ़ाते हुए सर्कल में कार्यरत सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी सीए ने मंगलवार को सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व योग साधकों के संग योग कक्षा का शुभारंभ करते हुए योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

उन्होंने कहा कि तथाकथित आधुनिक विज्ञान के युग में मनुष्य जैसे-जैसे भौतिक सुविधा सम्पन्न साधनों का दास बनता जा रहा है और प्रकृति से दूर होता जा रहा है, वैसे-वैसे वह अनेक नए-नए भयंकर रोगों जैसे कैंसर, एड्स आदि का शिकार होने लगा है। उसके जीवन में महत्वाकांक्षाएं बढ़ जाने के कारण तनाव और चिंता ने घर कर लिया है, जिससे उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, हृदय रोग, मधुमेह आदि से उसका पीड़ित होना आम बात हो गई है।

योगासन, प्राणायाम, भोजन, दिनचर्या, रात्रिचर्या संबंधी ज्ञान के सागर को गागर में बंद करने का प्रयास करते हुए कहा कि निरंतर योग करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं और ऐसा करने से हम राष्ट्र, परिवार व निगम के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। इस अवसर पर दिनेश आर्य, संजय ठकराल, विनोद कुमार, राजेश जैन, दिनेश बांगा, वीरेंद्र सिंह, साहिल कुकरेजा, सुरेंद्र मोर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व योग साधक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story