हिसार : खारिया के प्रदीप को सौंपी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की कमान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : खारिया के प्रदीप को सौंपी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की कमान


हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। समीपवर्ती गांव खारिया निवासी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच प्रदीप जांगड़ा को स्पेन के शहर पोंटेवेद्रा में होने वाली अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष टीम कोच की कमान सौंपी गई है। अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन 2 से 8 सितंबर तक स्पेन में किया जाएगा। प्रदीप खारिया इस समय हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एसटीसी गिरी सेंटर हिसार में कार्यरत हैं। इससे पहले प्रदीप खारिया अंडर-17, अंडर-20, अंडर- 23 वर्ग की भारतीय टीम के कुश्ती कोच भी रहे हैं। वह वर्ष 2018, 2019, 2021, 2022, 2023 व 2024 में विश्व और एशियन चैम्पियनशिप के दौरान भी भारतीय कुश्ती टीम के कोच रह चुके हैं। प्रदीप खारिया के भारतीय कुश्ती टीम के कोच चुने जाने पर एसटीसी हिसार के इंचार्ज विजय मनचंदा सहायक निदेशक हिसार व पूरे स्टॉफ ने बधाइयां दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story