सोनीपत: कालाेनी वासियों ने पानी की निकासी की गुहार लगाई

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कालाेनी वासियों ने पानी की निकासी की गुहार लगाई


सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत काठमंडी स्थित भरतपुरी कालोनीवासी पिछले एक

माह से सीवर के गंदे पानी से परेशान थे, बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम अधिकारियों

के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव

जैन ने मौके पर पंहुचकर निगम अधिकारियों को बुलाया और समस्या के समाधान के लिए कहा

है।

कॉलोनी की सीवर लाइन की निकासी रोहतक रोड की बड़ी सीवर

लाइन में है। रोहतक रोड पर सड़क के निर्माण के समय ढक्क्न सड़क के निचे दब गए और जिस

कारण सीवरों की सफाई नहीं हो पाई और समस्या गंभीर रूप धारण कर गई। बुधवार को राजीव

जैन ने सड़क के नीचे दबे ढक्क्नों को खुलवाया और रात को सुपर सकर मशीने से मेन लाइन

की सफाई करने को कहा।सीवर लाइन का पानी टैंकरों से निकालें ताकि कालोनी वासियों को

तुरंत राहत मिल सके।

राजीव जैन जटवाड़ा बस्ती में गौशाला के पास भी मेन रोड पर बरसात

का पानी खड़ा होने की शिकायत मिलते ही मौके पर पंहुचे और निगम अधिकारियों से फोन पर

पानी निकासी के लिए छोड़े गए मेन हॉल का कनेक्शन बड़ी लाइन में करवाने के निर्देश दिए।

निगम अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में कनेक्शन करवा दिए जायेंगे और बरसात के पानी से

राहत मिल जाएगी। भाजपा जिला महामंत्री नवीन मंगला, राजू केबल वाले, अरविन्द मित्तल,

सतपाल, महेंद्र, पंडित सुयश, हरिओम सिंगला, मुकेश गोयल, पवन वशिष्ट, सुनीता जिंदल,

बीरमति, लीला, कमेलश, मंजू, वीणा, इंद्रावती आदि कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story