हिसार : हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के विरोध में थाना पहुंचे कॉलोनीवासी
मारपीट के मामले में कड़ी कार्रवाई न होने पर जताया रोष, पुलिस ने मांगा दो दिन का समय
हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। हांसी में चार कुतुब गेट के समीप 9 मार्च की रात को 3 लोगों पर हुए हमले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर तीनों घायल व कालोनी निवासी सोमवार को शहर थाना पहुंच गए। लोगों ने पुलिस कार्रवाई के रोष जताते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उनके उपर हल्की धाराएं लगाई हैं।
घायल चार कुतुब गेट निवासी ओमप्रकाश को हिसार नागरिक अस्पताल से रविवार शाम को ही डिस्चार्ज किया गया। शहर थाना प्रभारी खेता राम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से दो दिन का समय मांगा है। घायल ओमप्रकाश ने बताया कि दो दिन पहले उसके समेत तीन लोगों पर कालोनी के ही कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसमें कोई बड़ी धारा नहीं लगाई। उन्होंने सब इंस्पेक्टर खेता राम से आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। घायल अशोक ने बताया की 9 मार्च की रात को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के उपरांत हिसार रेफर कर दिया था। और कल शाम को ही उसे
हिसार नागरिक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया हैं। ओमप्रकाश का कहना था कि उन पर हमला करने के बाद हमलावरों ने खुद ही अपने सिर पर चोट मारी और झूठी एमएलआर करवाने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंच गए थे। उधर शहर थाना प्रभारी खेता राम ने घायल अशोक और उसके साथ आए लोगों को आश्वासन दिया की दो दिन में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।