फतेहाबाद: कार व मोटरसाइकिल में टक्कर, एक युवक की मौत
फतेहाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। भूना रोड पर 8वें मील के पास शुक्रवार को हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में मृतक का पड़ोसी व कार चालक भी घायल हो गए। बाइक सवार घायल को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कार सवार घायल को भूना अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की हंस कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय मोहन सिंह टाटा ऐस गाड़ी चलाता है। शुक्रवार को वह बाइक पर अपने पड़ोसी अमृत के साथ जा रहा था। बताया जा रहा है कि आठवें मील के पास सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में अमृत के सिर पर गहरी चोटें लगने से उसकी मौत हो गई जबकि कार चालक व मोहन सिंह दोनों घायल हो गए। मोहन सिंह को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।