रामलीला में झगड़े के बाद बंद पड़े क्लीनिक में ट्रैक्टर से मारी टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
रामलीला में झगड़े के बाद बंद पड़े क्लीनिक में ट्रैक्टर से मारी टक्कर


फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव अकांवाली में रामलीला में हुए झगड़े के चलते हुए विवाद में कुछ युवकों ने ट्रैक्टर से एक क्लीनिक में टक्कर मारने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर सवार युवकों ने क्लीनिक के बंद पड़े शटर को जोर से टक्कर मारी जिससे क्लीनिक का शटर व अंदर लगा एल्यूमीनियम का गेट टूट गया और अन्य सामान भी तहस-नहस हो गया।

इस बारे क्लीनिक के चिकित्सक द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में रतिया के रहने वाले डॉ. रमेश मेहता का कहना है कि उन्होंने गांव अकांवाली में क्लीनिक खोल रखा है।

गत दिवस आधीरात को कुछ युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर आए और इन युवकों ने क्लीनिक के शट्टर में ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर दे मारी जिससे शटर व अंदर लगा एल्यूमीनियम का गेट टूट गया व अन्य सामान भी खराब हो गया। सुबह जब वह क्लीनिक पर आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

डॉ.रमेश ने कहा कि उनकी उक्त युवकों से कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके क्लीनिक पर आने वाले एक युवक के साथ रामलीला में उक्त ट्रैक्टर सवार युवकों का कोई झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते रामलीला से निकलने के बाद युवकों ने इस वारदात अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story