फतेहाबाद पढऩे आई कॉलेज छात्रा लापता, दो युवकों पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के एक कॉलेज में पढऩे आई एक छात्रा के लापता होने का समाचार है। इस बारे परिजनों ने दो युवकों पर उसकी लडक़ी को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी एक व्यक्ति ने कहा है कि उसकी लडक़ी फतेहाबाद के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। गत दिवस सुबह करीब 9 बजे वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी है। इस पर उन्होंने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। उस दिन रात को उसकी लडक़ी के मोबाइल से फोन आया। उन्हें बताया कि सुमित गुज्जर व कुलदीप सिंह निवासी गांव भैरोंवाली जिला हिसार ने उसे बंधक बना रखा है और अज्ञात जगह पर रखा हुआ है। इस पर जब वे उक्त आरोपियों के घर गए तो उन्होंने बताया कि सुमित भी घर से गायब है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।