हिसार: पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पौधारोपण आवश्यक : डॉ. रमेश आर्य

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पौधारोपण आवश्यक : डॉ. रमेश आर्य


इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से किया गया पौधारोपण

हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय व राजकीय कॉलेज बरवाला में इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से मानसून सत्र में हर घर पेड़ लगाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने शनिवार को बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत महाविद्यालय में लगभग 1700 पौधे लग चुके हैं और लगभग 400 पौधे और लगाए जाएंगे। इनमें फलदार पेड़, फूलदार पौधे और औषधीय पौधे शामिल हैं। पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ और उपयोगी बनाने के साथ साथ कॉलेज प्रांगण को हरा भरा व सुंदर बनाना है। इस कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य, विजेंद्र माल, संजय सलेमगढ, धीरज आनंद, संजू प्रधान, उप प्रा चार्य एलिजा कुंडू, नीलम दहिया, सतीश सिंगला, बिमला देवी, मंजू लता , अनिता तनेजा, किरण व सोनिका ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डॉ. रमेश आर्य ने आगे कहा कि पेड़ हमारे जीवन का हिस्सा है और पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पेड़ रोपित करना आवश्यक है। सभी को अपने घर के आसपास जहां भी जगह हो पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

डॉक्टर एलिजा कुंडू ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है और आने वाली पीढ़ियों को भी इसी तरह का लाभ मिलता रहे। पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य है। छात्रावास वार्डन बिमला देवी ने कहा कि कई तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से हो रही है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक हैं। यह हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा भरा रखने के लिए और जीवन को बचाने के लिए हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर पर महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य व विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story