दोस्त जेल से छूट रहा था तो साथी तहलका मचाने की कर रहे थे तैयारी, सभी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
दोस्त जेल से छूट रहा था तो साथी तहलका मचाने की कर रहे थे तैयारी, सभी गिरफ्तार


दोस्त जेल से छूट रहा था तो साथी तहलका मचाने की कर रहे थे तैयारी, सभी गिरफ्तार


नूंह, 9 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने जेल के गेट के सामने हंगामा करने के आरोप में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22700 रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन, 5 वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया। सदर पुलिस स्टेशन नूंह में केस दर्ज किया गया है।

सदर थाना नूंह के एसएचओ इंस्पेक्टर चंद्रभान के मुताबिक बुधवार को वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्होंने देखा कि जिला जेल नूंह के गेट के सामने कुछ युवक हंगामा कर रहे थे।

इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि वह कह रहे थे कि आज उनका दोस्त शीला डॉन जेल से छूट जायेगा। वे कह रहे थे कि अब वे तहलका मचा देंगे। एक अन्य पुलिस टीम को वहां बुलाया गया और पुलिस को देखकर सभी वहां से भागने लगे। सभी 12 आरोपियों को पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव पांची जाटान निवासी राहुल, संजय, सोनू, उदयसीपुर निवासी रोहित, गांव जटोला निवासी विशाल, अतुल, अक्षय, रोहित, मोहित, गांव बिलबिलान निवासी आशीष और सुमित के रूप में हुई। वह सोनीपत जिले के गांव सैदपुर का रहने वाला है।

उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 22700 रुपये नकद, 2 स्कॉर्पियो, 1 जीप, 1 टाटा पंच, एक आई -10 कार बरामद की है।

जांच अधिकारी ने कहा कि गांव पांची जाटान निवासी सजायाफ्ता कैदी सुशील उर्फ शीला हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है और करीब डेढ़ साल से जिला जेल नूंह में बंद था। सभी आरोपी खुश थे क्योंकि उनका साथी जेल से 70 दिन की पैरोल पाकर जेल से बाहर आया था। सभी उसे लेने के लिए गाड़ियों के साथ जेल नूंह आए थे और हंगामा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सजायाफ्ता कैदी सुशील उर्फ शीला ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में जमीन विवाद में पांची जाटान निवासी 42 वर्षीय साजनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई। आरोपी करीब डेढ़ साल पहले जिला जेल सोनीपत से स्थानांतरित होकर जिला जेल नूंह आया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story