जींद : घने कोहरे से वाहन चालकों को आवागमन में हुई परेशानी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : घने कोहरे से वाहन चालकों को आवागमन में हुई परेशानी


जींद, 11 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को छाए घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का इंतजार किसानों को काफी दिनों से था। कोहरे से फसलों को फायदा होगा। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की लाइटें व डिपर जला कर वाहन चालक सफर करते नजर आए।

हाईवे व लिंक रोड पर वाहन चालक एक.दूसरे वाहन के पीछे अपना वाहन रखने के चलते वाहनों की लंबी लाइन नजर आ रही थी। कुछ दिनों से धूप निकलने के चलते कोहरा घना होने की उम्मीद की जा रही थी। कोहरे के चलते आम समय पर खुलने वाले बाजार भी देरी से खुले, तो बाजारों में ग्राहक भी आम दिनों की अपेक्षा कम नजर आए। गर्म कपड़े व जूते की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। माना जा रहा है कि अब अगले कुछ दिन कोहरे के साथ-साथ बारिश भी होने की संभावना है।

वाहन चालक जगबीर, सुभाष, सुखबीर ने कहा कि कुछ दिनों से मौसम साफ था। ठंडी हवा जरूर चल रही थी लेकिन कोहरा नहीं था। शुक्रवार सुबह से घने कोहरे के चलते सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। विजिबिलिटी शून्य होने के चलते आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइवे व लिंक मांर्गों पर सड़क पर बनी सफेद पट्टी देखकर ही आवागमन करना पड़ रहा था।

कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। किसान अजय, संदीप, राजकुमार ने कहा कि कोहरा नहीं होने से गेहूं की फसल में नुकसान होने का डर बना हुआ था। बिना कोहरे के चलते फसल पीली होनी शुरू हो गयी थी। दो दिनों से तेज धूप होने से दिन में तापमान अधिक तो रात को कम हो जाता था। कोहरा होने से फसल को फायदा होगा। ये कोहरा फसलों के लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story