फरीदाबाद: अत्याधिक सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

फरीदाबाद: अत्याधिक सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: अत्याधिक सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी


फतेहाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। अत्यधिक सर्दी के चलते शीत-घात यानि कोल्ड वेव से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के मद्देनजर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने गुरुवार को नागरिकों को सर्दी से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में आश्रय ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शीत लहर का भारी प्रकोप चल रहा है। न केवल अत्यधिक ठंड, बल्कि पूरा-पूरा दिन धुंध रहती है, ऐसे में लोगों को सर्दी की जकडऩ में आना स्वाभाविक है। लेकिन जरा सी सावधानी बरतकर शीत घात से बचा जा सकता है, इसलिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर मे ठंडी हवा के प्रवेश रोकने हेतु दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखे। फ्लू, नॉक बहना / भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इस तरह के लक्षणों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें।

डीसी ने अधिकारियों को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

सर्दी के दौरान जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त, सीईओ डीआरडीओ, सभी एसडीएम, सीटीएम, सिविल सर्जन, तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव तथा शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करें और जरूरतमंद लोगों को साधन-संपन्न लोगों, सामाजिक संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से गर्म कपड़े उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उपायुक्त ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग व पशुपालन विभाग को भी निर्देश दिए है कि वे किसानों, पशुपालकों को सर्दी के मौसम में फसलों, पशुओं आदि के बचाव को लेकर जागरूक करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story