सोनीपत में कोहरे का असर, जनजीवन प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में कोहरे का असर, जनजीवन प्रभावित


सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में ठंड और घने कोहरे का कहर लोगों की दिनचर्या

पर भारी पड़ रहा है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट

दर्ज की जा रही है। रविवार देर रात से ही जिले के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा

छाया रहा, जिससे साेमवार सुबह के समय हालात और भी गंभीर हो गए। कई स्थानों पर दृश्यता बेहद

कम रही, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 सहित जिले के क्षेत्रीय संपर्क मार्गों

पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कम दिखाई देने के

कारण वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। दोपहिया और चाैपहिया वाहन चालकों ने सावधानी बरतते

हुए हेडलाइट और संकेतकों का प्रयोग किया, फिर भी यातायात की रफ्तार सामान्य से काफी

कम रही। सुबह के समय आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी गंतव्य तक पहुंचने में देरी

हुई।

ठंड और कोहरे का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा

जा रहा है। ठिठुरन के कारण छोटे बच्चों और वृद्ध लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

बढ़ रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह जल्दी घर से निकलना पड़ रहा है। घने कोहरे

के कारण स्कूल बसें और वैन देरी से पहुंचीं, जिससे बच्चों को सड़कों पर लंबे समय तक

इंतजार करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों की चिंता

बढ़ी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती

है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के प्रभाव से सूखी ठंड और पाले की संभावना जताई गई है। विभाग

ने नागरिकों को सुबह और देर रात अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने, बुजुर्गों

और बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा वाहन चलाते समय धीमी गति और सावधानी बरतने की सलाह

दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story